एससी एसटी छात्रों की छात्रवृति दोगुनी हुई

कई साल बाद स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाई गई

सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों को मिलेगा लाभ




पटना।। गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में 32 एजेंडों पर मुहर लगी है. शिक्षा विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति दर भी बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है.

अब वर्ग एक से चार तक ₹1200, वर्ग 5 से 6 तक ₹2400 और 7 से 10 वर्ग तक ₹3600 सालाना देने के लिए कैबिनेट ने 1751 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी है. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना अंतर्गत वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख को बढ़ाकर 3 लाख रुपये किए जाने की स्वीकृति मिली है. इसके लिए 117 करोड़ 98 लाख 40000 रुपये की स्वीकृति मिली है.

कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना के तहत ₹1000 की राशि को बढ़ाकर ₹2000 किया गया है. कैबिनेट ने इसके लिए 19 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है. इसे 1 जनवरी 2026 के प्रभाव से लागू किया जाएगा.

pncb

Related Post