बिहार बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर, मैट्रिक और इंटर परीक्षा शेड्यूल की घोषणा

मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शेड्यूल जारी

पटना।। बिहार बोर्ड ने 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों सभी बोर्ड और आयोग से अगले साल का शेड्यूल जारी करने का आदेश




दिया था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा तिथियों की घोषणा की. इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 से लेकर 25 फरवरी तक होगी.

आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड इस बार परीक्षा में कई प्रकार के नए तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. AI चैट बोट का प्रयोग इस बार बिहार बोर्ड की ओर से किया गय. मोबाइल ऐप के माध्यम से इस बार छात्रों को सभी जानकारी मिलेगी. AI से डुप्लीकेशन का पता लगाया जाएगा. मैट्रिक और इंटर मिलाकर लगभग 25 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड की इस बार भी कोशिश होगी कि हम सबसे पहले पूरे देश में रिजल्ट दें. इस साल मैट्रिक में 15 लाख 2 हजार 21 फॉर्म भरा गया है. 3 दिसम्बर तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है.

pncb

Related Post