फुलवारीशरीफ। अजीत।। राजधानी पटना में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने शनिवार तड़के बेउर केंद्रीय कारा में जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया. यह छापेमारी इतनी सघन थी कि जेल का एक-एक वार्ड, बैरक, परिसर का कोना-कोना अधिकारियों ने खंगाल डाला. सुबह करीब 5 बजे शुरू हुआ यह ऑपरेशन कई घंटे तक लगातार चलता रहा.

सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान सभी बंदियों को वार्डों में बंद रखकर अंदर की हर जगह की बारीकी से जांच की गई. इस अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी पूर्वी, सिटी एसपी मध्य और एडीएम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. भारी संख्या में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और विशेष टीमों को जेल परिसर में तैनात किया गया था.

हाल के दिनों में राजधानी पटना और आसपास के जिलों में हुई हत्या, लूट और गैंगवार जैसी बड़ी वारदातों में कई बार अपराधियों का तार बेउर जेल से जुड़ने की आशंका जताई गई थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार इस जेल पर निगरानी बढ़ाए हुए था और इसी कड़ी में शनिवार को तड़के व्यापक छापेमारी की गई.
जेल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, सिम, धारदार वस्तुएं या किसी तरह की अवैध गतिविधि से जुड़े सामान की मौजूदगी की आशंका के बीच अधिकारियों ने हर वार्ड और हर बैरक का सघन निरीक्षण किया. कई वार्डों में विशेष टीमों ने बारीकी से तलाशी ली. फिलहाल क्या-क्या सामान बरामद हुआ है, यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है.
सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि “छापेमारी अभी जारी है. तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद ही बरामदगी और कार्रवाई से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.”
समाचार लिखे जाने तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बेउर जेल में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी था. पुलिस का मानना है कि जेल से संचालित किसी भी आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा.
अजीत
