शराब और बालू माफिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट किलर सरकार के निशाने पर , जब्त होगी संपत्ति

अपराध पर अंकुश के लिए सरकार की फुल प्रूफ प्लानिंग

माफिया की जब्त होगी संपत्ति




पटना।। बिहार में लगभग 1700 अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी है. बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. अपराध और माफियातंत्र पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को डीजीपी विनय कुमार ने समीक्षा बैठक के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और आगामी कार्रवाई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य भर के 400 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट कोर्ट में पेश किया गया है जिसमें भू-माफिया और बालू माफिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट किलर भी शामिल हैं. डीजीपी ने कहा कि 1200 से 1300 अन्य अपराधियों की लिस्ट भी तैयार है, उनपर भी एक्शन होगा.

डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि जैसे ही कोर्ट से आदेश प्राप्त होगा, इन सभी आरोपितों की अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि 400 अपराधियों की अवैध संपत्ति, बैंक खाते, जमीन, निवेश और अन्य आर्थिक गतिविधियों से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज सूची के साथ संलग्न किए गए हैं.

महिला सुरक्षा को लेकर भी पुलिस की विशेष तैयारी

समीक्षा बैठक में डीजीपी ने शिक्षण संस्थानों के आसपास बढ़ती छेड़खानी और उत्पीड़न की घटनाओं पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ‘आईएफ टीचिंग स्क्वाड’ के गठन का निर्णय अंतिम चरण में है. इस स्क्वाड के लिए 2000 स्कूटी खरीदी जा रही हैं, जिन पर तैनात पुलिसकर्मी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के आसपास लगातार गश्त करेंगे. इस टीम की प्राथमिक जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या असामाजिक गतिविधि को तुरंत रोका जाए. इसके लिए 2000 स्कूटी की खरीद होगी जिसके जरिए महिला पुलिस शिक्षण संस्थानों के आसपास निगरानी करेंगी.

pncb

Related Post