पीएम ने भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष को कुर्सी पर बिठाया

नितिन नबीन ने संभाला राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार

PM और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी नेता रहे मौजूद




दिल्ली।। बिहार के बांकीपुर विधानसभा से विधायक नितिन नबीन ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. इससे पहले उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई सीनियर नेता इस अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भाजपा के मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्यों के अध्यक्षों और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्यों ने भाग लिया.

बता दें कि नितिन नबीन भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को इसका आधिकारिक ऐलान हुआ. इसके बाद पीएम मोदी उन्हें पार्टी अध्यक्ष के दफ्तर लेकर गए. हाथ पकड़कर पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया और नये अध्यक्ष को मिठाई खिलाई. पीएम उनके परिवार से भी मिले.

क्या बोले नितिन नबीन

pncb

Related Post