पर्यटन विकास निगम कर रहा निर्माण कार्य
पटना।। पूर्वी चम्पारण जिले के चकिया प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सीताकुंड धाम का पुनर्विकास का कार्य जारी है. इस परियोजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जा रहा है. कार्य की शुरुआत 10 सितंबर 2025 को हुई है तथा इसे 08 दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है.

परियोजना के अंतर्गत परिसर की चारदीवारी, प्रवेश द्वार, सुरक्षा व्यवस्था, तालाब का सौंदर्यीकरण, सड़क एवं बैठने की सुविधा, कैफेटेरिया, कॉटेज, शौचालय परिसर तथा दुकानों का निर्माण किया जा रहा है.



तकरीबन 15 करोड़ रुपए की इस परियोजना के पूर्ण होने से सीताकुंड धाम एक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तीर्थ एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी तथा स्थानीय स्तर पर पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
pncb
