हाल ही में बिहार में बने हैं तीन नये विभाग
मुख्यमंत्री ने तीन में से दो विभागों का किया बंटवारा
पटना।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवसृजित तीन विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री ने नागर विमानन विभाग अपने पास ही रखा है. जबकि उच्च शिक्षा विभाग मंत्री सुनील कुमार को सौंपा गया है.

इससे राज्य में स्कूली शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षा तक एकीकृत नीति के तहत काम होने की संभावना बढ़ गई है. क्योंकि उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और स्कूली शिक्षा, ये तीनों शिक्षा से जुड़े विभाग एक ही मंत्री के पास हैं.

नवसृजित युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का प्रभार संजय सिंह टाइगर को सौंपा गया है. संजय सिंह टाइगर के पास अब कुल दो विभाग हो गए हैं. संजय टाइगर के पास श्रम संसाधन विभाग पहले से था, जिसका हाल ही में नाम बदलकर श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग किया गया है. अब उन्हें युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का मंत्री भी बना दिया गया है.

वहीं पर्यटन के साथ कला संस्कृति विभाग अरुण शंकर प्रसाद के पास और डेयरी मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग सुरेन्द्र मेहता के पास रहेगा.
चुनावी वायदे पूरे करने की कवायद
एनडीए ने विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नौकरी और रोजगार सृजन के वायदे किए थे. अब सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने वायदे पूरे करने में जुट गए हैं. इसके लिए नीतीश कुमार ने तीन नए विभागों का गठन किया है. सचिव के साथ कई अधिकारियों की तैनाती भी तीनों नए विभाग में कर दी है. तीनों विभागों की क्या जिम्मेदारी है, उसकी भी अधिसूचना मंत्रिमंडल सचिवालय के तरफ से पहले ही जारी की गई है.
pncb
