स्वच्छ इंडस्ट्रियल पार्क्स अवॉर्ड में पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया को मिला राष्ट्रीय सम्मान

BIADA स्वच्छ इंडस्ट्रियल पार्क्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित

पटना।। बिहार ने औद्योगिक विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) को स्वच्छ और उद्योग-अनुकूल अवसंरचना के क्षेत्र में निरंतर प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित स्वच्छ इंडस्ट्रियल पार्क्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया.
पहली बार, औद्योगिक क्षेत्र पाटलिपुत्र, पटना को वेस्ट मैनेजमेंट श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्कों में स्थान दिया गया है.




यह सम्मान FICCI द्वारा आयोजित स्वच्छ इंडस्ट्रियल पार्क्स अवॉर्ड 2025 में प्रदान किया गया.
यह पुरस्कार प्राधिकार के प्रबंध निदेशक, कुंदन कुमार ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित FICCI की 98वीं वार्षिक आम बैठक एवं वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्राप्त किया। यह सम्मान FICCI के अध्यक्ष, हर्षवर्धन अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया.

इस उपलब्धि पर कुंदन कुमार ने कहा, “यह सम्मान बिहार में औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और उद्योग-अनुकूल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है. BIADA निरंतर ऐसे प्रयास करता रहेगा, जिससे निवेश, रोजगार और औद्योगिक वृद्धि को बढ़ावा मिल सके.”
यह ऐतिहासिक उपलब्धि पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र को देश के सर्वश्रेष्ठ में स्थापित करती है और यह प्रमाणित करती है कि बिहार उद्योगों के लिए तेजी से विकसित हो रहा है.

pncb

Related Post