ड्राई फ्रूट्स से बनी भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

कायस्थों ने विधि-विधान से की श्री चित्रगुप्त की पूजा

फुलवारी शरीफ, अजीत।। राजधानी पटना में चित्रगुप्त पूजा का उत्सव इस बार अनोखे अंदाज़ में मनाया गया. बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, भूतनाथ स्थित कायस्थ चित्रगुप्त सेना बिहार प्रदेश द्वारा इस वर्ष भगवान श्रीचित्रगुप्त की ड्राई फ्रूट्स से बनी भव्य मूर्ति स्थापित की गई, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. पूजा के दौरान कलम-दवात, खाता-बही, नोटबुक और कागज की विधिवत पूजा की गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विभिन्न समुदायों के लोग और कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण किया.




कार्यक्रम के दौरान इस अनोखी ड्राई फ्रूट्स से बनी भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही.

कायस्थ चित्रगुप्त सेना बिहार प्रदेश के सेनाध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूजा चंद्रा बैंक्वेट हॉल, भूतनाथ, पटना में आयोजित की गई थी. प्रतिमा निर्माण में काजू, पिस्ता, किशमिश और खीरा के बीज सहित कई प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग किया गया. मूर्तिकार जितेंद्र ने इस प्रतिमा को करीब पंद्रह हजार ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया है. भगवान चित्रगुप्त के सिर और हाथों को पिस्ते के छिलकों से बनाया गया है, जबकि पोशाक काजू की बाहरी परत से तैयार की गई है. मूर्ति के बैकग्राउंड में तेजपत्ता का उपयोग किया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.

Related Post