पहली लिस्ट में जनसुराज ने उतारे कई प्रमुख चेहरे, कर्पूरी ठाकुर की पोती को भी टिकट

जनसुराज ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

पटना के कुम्हरार से प्रोफेसर केसी सिन्हा को टिकट




पटना।। जनसुराज ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. प्रशांत किशोर के साथ पहले दिन से साथ देने वाले ज्यादातर लोगों को पार्टी ने टिकट दिया है. पहली लिस्ट में 51 लोगों के नाम हैं. पटना में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया. इस दौरान प्रशांत किशोर मौजूद नहीं रहे. कैंडिडेट्स के नाम के ऐलान के बाद जिन्हें टिकट नहीं मिला उन्होंने हंगामा भी किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका फोकस ऐसे उम्मीदवारों पर है जो स्थानीय मुद्दों पर काम करने वाले, स्वच्छ छवि के और जनता के बीच सक्रिय हों. जन सुराज ने इस चुनाव में ‘बदलाव का बिहार’ नारे के साथ जनता के बीच उतरने की रणनीति बनाई है. प्रशांत किशोर लगातार राज्यभर में पदयात्रा और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को मजबूत कर रहे हैं.

पार्टी ने पटना के कुम्हरार से प्रोफेसर केसी सिन्हा, सारण के मांझी से सीनियर एडवोकेट यदुवंश गिरी, समस्तीपुर के मोरवा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर, रोहतास के करगहर से सिंगर रितेश मिश्रा को मैदान में उतारा है.

pncb

Related Post