निर्वाचक सूची में नाम देखना है तो यहां क्लिक करें

फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित

लगभग 1,63000 बढ़ गई पटना में वोटर्स की संख्या




पटना।। निर्वाचन आयोग ने गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद बिहार में मतदाता सूची का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया है. कोई भी मतदाता दिए गए लिंक के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकता है.

https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04

आप भी अगर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी विधानसभा को सिलेक्ट करें.

पटना में वोटर्स की संख्या में इजाफा

दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 (SIR)के तहत पटना जिलान्तर्गत सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का आज अंतिम प्रकाशन किया गया. इसके अनुसार निर्वाचकों की कुल संख्या 48,15,294 है जो दिनांक 01 अगस्त, 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल निर्वाचकों की कुल संख्या 46,51,694 से 1,63,600 अधिक है.

pncb

Related Post