झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन

झारखंड में शोक की लहर

प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि




झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार को ढांढस बंधाया.

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि झारखण्ड के ‘गुरूजी’ या ‘दिशोम गुरू’ के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन जी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, पूर्व केन्द्रिय मंत्री, लोक सभा सांसद एवं राज्य सभा सांसद थे. उनके निधन से झारखण्ड की सियासत के एक युग का अंत हो गया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. साथ हीं उनके चाहने वाले एवं शोकाकुल परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य और सहन शक्ति प्रदान करें.

pncb

Related Post