फुलवारी शरीफ, अजित: वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, पटना डेयरी प्रोजेक्ट (फुलवारीशरीफ) ने सुधा ब्रांड के विभिन्न प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. यह वृद्धि 22 मई 2025 से प्रभावी होगी. डेयरी प्रबंधन ने कच्चे माल एवं अन्य इनपुट लागतों में असामान्य वृद्धि को इस मूल्य संशोधन का कारण बताया है.

नई दरों के अनुसार सुधा गोल्ड दूध (1000 मि.ली.) अब 65 रुपये में मिलेगा, जो पूर्व में 62 रुपये था. वहीं, सुधा गोल्ड (500 मि.ली.) की कीमत 32 से बढ़कर 33 रुपये हो गई है. सुधा शक्तिवर्धक दूध (1000 मि.ली.) की दर 55 से बढ़कर 57 रुपये और 500 मि.ली. की दर 28 से बढ़ाकर 29 रुपये कर दी गई है. सुधा शक्ति का 6000 मि.ली. का पैक अब 336 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 324 रुपये में बिकता था.

गाय के दूध की कीमतें भी बढ़ी हैं.1000 मि.ली. पैक की दर अब 54 रुपये और 500 मि.ली. पैक की दर 28 रुपये कर दी गई है.इसी तरह, सुधा हेल्दी (1000 मि.ली.) की कीमत 49 से बढ़कर 52 रुपये और 500 मि.ली. की कीमत 26 से बढ़ाकर 27 रुपये हो गई है.सुधा स्मार्ट और सुधा डिलाइट की विभिन्न पैकिंग पर भी दो से चार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निर्देशक रूपेश राज ने दूध की बड़ी कीमतों के बारे में स्वीकार करते हुए कहा कि डेयरी प्रबंधन को कुछ मजबूरी के चलते दूध और दूध जनीत उत्पाद में बढ़ोतरी करना पड़ रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सुधा के स्वास्थ्यवर्धक एवं गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादों का अधिक से अधिक सेवन करें. प्रबंधन ने विश्वास जताया है कि उपभोक्ताओं का सहयोग पूर्व की भांति बना रहेगा.
अजीत
