20 दिन बाद BSF जवान पूरणम कुमार शॉ की वतन वापसी

डीजीएमओ लेवल की बातचीत के बाद पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को सुरक्षित लौटाया

पाकिस्तान से लौटे अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए




बुधवार सुबह 10:30 बजे BSF कांस्टेबल पूरणम कुमार शॉ को अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान से भारत लाया गया. पूरणम कुमार 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाक सीमा में चले गए थे, जहां उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. लगभग 20 दिन बाद पाकिस्तान ने उन्हें भारत को सौंप दिया.

BSF ने एक बयान में बताया कि घटना के समय शॉ ड्यूटी पर थे और सीमा पार करना एक अनजानी भूल थी. भारत ने कूटनीतिक माध्यमों से जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की, जिसे एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है.

पूरणम कुमार की वापसी पर बीएसएफ अधिकारियों ने राहत जताई और उनके सुरक्षित लौटने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों का आभार व्यक्त किया. यह घटना एक बार फिर सीमा पर ड्यूटी के दौरान सुरक्षा और सतर्कता की अहमियत को उजागर करती है.

#BSF #भारतपाकिस्तान #वाघाबॉर्डर #कूटनीति #BreakingNews #dgmo

pncb

Related Post