बिहार में सर्दी का सितम जारी
पटना। अजीत।। राजधानी पटना में रविवार को लगातार दूसरे दिन कई घंटों तक तेज धूप निकली, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन सुबह, शाम और रात के समय कड़ाके की ठंड का असर पूरी तरह बरकरार रहा. दिन में धूप निकलने के बाद लोगों ने जरूरी काम निपटाए और धूप का आनंद लिया, हालांकि दोपहर बाद ठंडी हवाओं ने फिर से पूरे वातावरण को ठंडा कर दिया.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले कई दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. धूप निकलने के बावजूद सुबह और रात के समय भीषण ठंड और कोहरे की स्थिति जारी रहेगी. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा. दरभंगा और वाल्मीकिनगर में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया, जबकि अररिया, मोतिहारी, नालंदा, वैशाली और मुंगेर में शीत दिवस की स्थिति रही.

राज्य में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस से 23.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 23.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम वाल्मीकिनगर में 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सबौर (भागलपुर) में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर में न्यूनतम दृश्यता 30 मीटर तक रही. भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के आदेश पर पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और प्री-स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की पढ़ाई 13 जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रहेगी. यह आदेश सोमवार से प्रभावी होगा.

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 और उससे ऊपर की पढ़ाई सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जा सकेगी. इस दौरान स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले सात दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. प्रशासन ने लोगों से ठंड को लेकर सतर्क रहने और लापरवाही न बरतने की अपील की है.
Ajit
