अब तेजस्वी के नेमप्लेट से भी एलर्जी

सरकारी कार्यक्रम में सीएम ने राजद के मंत्री से भी बनाई दूरी

JDU और RJD के बीच का विवाद अब सरकारी कार्यक्रमों में भी दिखने लगा है. शनिवार को विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नेमप्लेट पहले ढंक दिया गया और फिर हटा दिया गया.




कार्यक्रम के दौरान पहले नेमप्लेट को ढंक दिया गया औफ फिर हटा दिया गया

File Pic

बिहार में कुशव युवा कार्यक्रम के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीतीश कुमार जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होने वाले थे. इसके लिए सभी अखबारों में आज विज्ञापन भी प्रकाशित हुआ था. लेकिन तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल नहीं हुए. यही नहीं राजद कोटे के मंत्री विजय प्रकाश के बगल में भी सीएम नहीं बैठे और उनसे दूरी बनाकर रखी.

इससे राजद और जदयू के बीच का विवाद खुलकर सामने आ गया है. बता दें कि बेनामी संपत्ति मामले में CBI ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को कहा. लेकिन राजद और तेजस्वी यादव ने इससे साफ इनकार कर दिया.

इसके बाद महागठबंधन में जमकर बयानबाजी हो रही है. लालू यादव ने साफ कर दिया है कि वे किसी के सामने झुकने वाले नहीं हैं और ना ही पहले गठबंधन तोड़ने की पहल करेंगे. इधर जदयू नेता के सी त्यागी ने भी कहा कि जदयू महागठबंधन नहीं तोड़ना चाहता. ऐसे में आने वाले कुछ दिन बिहार की राजनीति में बेहद अहम होने वाले हैं.

इस मामले में क्या कहना है लालू का 

https://goo.gl/5sQ2XS

Related Post