ठंड से फिलहाल राहत के आसार नहीं
पटना और वैशाली समेत कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद

पटना। अजीत।। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी तथा उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत के कोई आसार नहीं हैं और अगले तीन से चार दिनों तक शीतलहर व घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. लगातार गिरते तापमान, ठंडी पछुआ हवाओं और बढ़ती ठिठुरन ने राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.

भीषण ठंड को देखते हुए पटना और वैशाली जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए राजधानी में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 11 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. प्रशासन के अनुसार कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच ही संचालित की जाएंगी.

मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. गुरुवार को राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर इससे कहीं अधिक महसूस किया गया. दिन में हल्की धूप निकलने के बावजूद सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड बनी रही. न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच अंतर काफी कम हो गया है, जिससे शीतलहर की स्थिति और गंभीर हो गई है.

गुरुवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. राजधानी पटना में दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर तक सिमट गई. कई इलाकों में ओस की बूंदों के कारण हल्की बारिश जैसी स्थिति भी बनी, जिससे ठंड और बढ़ गई. घने कोहरे का सीधा असर परिवहन व्यवस्था पर भी देखने को मिला. पटना एयरपोर्ट पर विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा. बुधवार को इंडिगो की पांच जोड़ी उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 22 जोड़ी उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से संचालित हुईं. यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा, जिससे एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड-डे और शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान दरभंगा में भीषण शीत दिवस जबकि छपरा और वाल्मीकिनगर में शीत दिवस की स्थिति रही. राज्य का अधिकतम तापमान 13.2 से 19.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 4.1 से 9.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. गयाजी में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री, भागलपुर में 4.4 डिग्री, समस्तीपुर में 5.6 डिग्री, जबकि शेखपुरा, छपरा, किशनगंज और गया में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी के कारण ठंडी पछुआ हवाएं लगातार बिहार की ओर बढ़ रही हैं, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय ठंड का असर सबसे अधिक रहेगा. मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से सुबह और देर रात घर से बाहर निकलने से बचें और वाहन चलाते समय घने कोहरे में विशेष सावधानी बरतें.
