सचिन के साथ फिल्म में काम करेंगे आप !

फिल्म ‘सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स’ में आप भी नजर आ सकते हैं

अगर आप के पास है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कोई वीडियो या फोटो तो आप उसे ऑनलाइन भेज कर  फिल्म ‘सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स’ में आप भी नजर आ सकते हैं.देश में  तेंदुलकर के कई ऐसे  फैन्स है जिनके पास सचिन के मोमेंट्स  सहेज कर रखे गए है सचिन चाहते है कि वे भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दीऔर कहा आइये आपके पास है मेरी तस्वीर या वीडियो तो हमें भेजें .sachindownload-1




फिल्म के टीजर ‘200 नॉट आउट’ को दर्शकों की अच्छी  प्रतिक्रिया मिलने के बाद फैन्स के लिए अब 22 से 6 नवंबर तक ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की जा रही है, जिसमें सचिन के खेल और जिंदगी से जुड़ी बेहतरीन वीडियो कोई भी भेज सकता  हैं.उनके वीडियो को  चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा तब उस वीडियो को फिल्म में शामिल किया जाएगा . वीडियो सचिन के जीवन के किसी भी उम्र खेल और जीवन से संबंधित होने चाहिए ।