मोदी की बेनामी संपत्ति की हो जांच- राजद

By Amit Verma Apr 24, 2017

राजद ने रविवार को सुशील मोदी के आरोपों पर पलटवर करते हुए उन्हें बेनामी संपत्ति का बादशाह करार दिया.राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सुशील मोदी का राजनीतिक कद जैसे जैसे बढ़ा उसी तरह इनके भाई का बिज़नेस बढा. मनोज झा ने सुशील मोदी पर उनके भाई की कंपनी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया. ललित छावछरिया एक बड़े मनी लौंड्रर हैं जो आशियाना होम्स के डायरेक्टर हैं. चर्चा है कि मोदी अपना बेनामी पैसा अपने भाई की कंपनी में लगा रहे हैं. मनोज झा ने फिर मोदी को खुली बहस की चुनौती दी.




राजद नेता ने कहा कि सुशील मोदी भारी गर्मी में कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं. पटना में कई आलिशान मकान बन रहे हैं. हम पीएम से अपील करते हैं कि पीएम इन आरोपों की जांच कराएं. मनोज झा ने आरोप लगाया कि सुमो के पास हजारों कंपनी से ज्यादा की बेनामी संपत्ति है. Ed में ललित छाव छरिया पर केस चल रहा है जो मोदी के भाई की कंपनी में 1987 से डायरेक्टर हैं. बता दें कि सुशील मोदी ने लालू फैमिली पर मिट्टी घोटाला और मॉल घोटाला का आरोप लगाया है. जिसके बाद राजद ने भी उनपर पलटवार किया है.

Related Post