DGP से मिलेगा पत्रकारों का शिष्टमंडल

By Amit Verma Dec 1, 2016
पत्रकारों को झूठे मुकदमे में फ़ंसाने का मामला
 dsc_0243

आये दिनों पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों, हत्या और झूठा केश में फ़साने की बढ़ रही घटनाओं को लेकर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल बिहार के डीजीपी,आईजी,मगध से मुलाक़ात कर जोन को पत्र सौपेंगे . पटना के खगौल के साथ बिहटा के पत्रकार मोनू कुमार मिश्रा आदि पर झूठा मुकदमा किया गया . इस घटना को लेकर पत्रकार मंडल गृहमंत्री,रेलमंत्री, राज्य के राजपाल,मुख्यमंत्री आदि से मिल कर स्मार-पत्र सौपेंगे .  गुरुवार को खगौल में दानापुर , हाजीपुर , फुलवारी शरीफ , खगौल , बिहटा समेत अन्य इलाकों से आये दर्जनों पत्रकारों ने बैठक कर इस आशय का निर्णय लिया है .

बैठक में  शामिल पत्रकारों ने , आये दिनों पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों, हत्या और झूठा केश में फ़साने की बढ़ रही घटनाओं को लेकर  घोर चिंता व्यक्त किया  . गौरतलब हो की खगौल में रेलवे चिकित्सक  डॉ.उमेश प्रसाद को एक रेल कर्मचारी को मेडिकलफिटिनेश देने के नाम पर २० हजार घुस लेते रंगे हाथ सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था . सीबीआई से गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी नीलम प्रसाद द्वारा पत्रकारों को भीड़ का हिस्सा बना कर खगौल थाना में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिय गया .इस मामले में डॉ उमेश के प्रशिक्षु आइपीएस पुत्र कस्तुभ कश्यप द्वारा पत्रकारों के साथ किये गये दुर्व्यवहार और अपनी उपस्थिति में थाना जा कर अपनी माँ से पत्रकारों के ऊपर झूठा केश कराने को लेकर गंभीरता से लिया गया है . इसी मामले में पत्रकारों द्वारा दीगयी रिपोर्ट को दर्जन नही किया गया . एसएसपी मनु महाराज के हस्तक्षेप पर खगौल पुलिस ने पत्रकारों की रिपोर्ट दर्ज किया .  इसके आलावा बिहटा में पत्रकार मोनू मिश्रा द्वारा अवैध शराब निर्माण और बिक्री की खबर प्रकाशित किये जाने से नाराज बिहटा थानेदार ने झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया . बुधवार की रात्रि हाजीपुर में एक पत्रकार को कार से कुचलने का प्रयास किया गया . इसमें घायल पत्रकार अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं . इसी तरह के कई जिलो से आये दिन पत्रकारों पर हमले की खबर मिल रही है . इन सभी मामले  को लेकर भी पत्रकारों गहरा में रोष व्याप्त है .इधर पत्रकार के संगठनों ने भी प्रशासन और सरकार को आगाह किया है कि , अगर पत्रकार पर किया गया झूठा मामलों को वापस नहीं लिया गया तो इस के लिए ,जिला स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा . बैठक में हाजीपुर के पत्रकार रामनाथ बिद्रोही,के अलावा सुधीर मधुकर,अजीत कुमार, अमरजीत शर्मा, कन्हैया सिंह,पंकज सिंह,विशाल सिन्हा, संतोष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय पाठक,संजय कुमार, इस्तियाक खान ,अभय राज, चंद्रशेखर भगत, मोनू मिश्रा , सुदीप सोनी, संजय पाण्डेय, गुड्डू कुमार, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, रंजित कुमार पटेल,पियूष कुमार आदि शामिल थे .




रिपोर्ट- अजीत

Related Post