सारण डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
कैंप लगाकर रैयतों की समस्या सुलझाने का दिया आदेश
मशरख।। सारण डीएम वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, मढ़ौरा, NHAI छपरा, पुलिस उपाधीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मशरख तथा थानाध्यक्ष मशरख के साथ राम जानकी मार्ग परियोजना में चल रहे निर्माण कार्य तथा भू अर्जन की अद्यतन स्थिति के परिप्रेक्ष्य में मशरख प्रखंड अंतर्गत स्थलीय निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में मुआवजा भुगतान की धीमी प्रगति तथा अधिकतर रैयतों द्वारा अपना कागजात जमा नहीं कराने को लेकर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने निदेश दिया कि दिनांक 24.12.25 एवं दिनांक 26.12.25 को मौजा बनसोई एवं दुमदुमा में कैंप का आयोजन करें. कैम्प के आयोजन से संबंधित क्षेत्रों में विभिन्न स्थलों एवं भवनों पर बड़ा बड़ा बैनर/पोस्टर आदि लगाकर सभी संबंधित पदाधिकारियों का फोन नंबर एवं कैंप आयोजन स्थल का नाम अंकित करते हुए बृहद रूप से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक रैयतों को उक्त कैंप में आने हेतु प्रेरित करते हुए उनसे सम्बन्धित कागजात प्राप्त कर जो भी त्रुटि पाया जाय, उसका निराकरण उसी दिन कैंप में करते हुए सभी दस्तावेज प्राप्त कर मुआवजा भुगतान की कार्रवाई में तेजी लाना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने यह भी निदेश दिया कि इसी प्रकार अन्य छह मौजों में भी नियमित रूप से कैंप आयोजित करना तथा उससे पूर्व बृहद रूप से कैंप के संबंध में प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें.

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिला मुख्यालय अवस्थित आपदा नियंत्रण कक्ष तथा जिलाधिकारी नियंत्रण कक्ष के माध्यम से नियमित रूप से रैयतों से वार्ता करते हुए उनसे अपने कागजात जमा कराने हेतु प्रेरित करें तथा प्राप्त कागजात में त्रुटि निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने अंचलाधिकारी मशरख एवं थानाध्यक्ष मशरख को निदेश दिया कि रविवार को ही सभी सम्बन्धित रैयतों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श कर उनसे आवश्यक कागजात प्राप्त करें. जो कागजात जमा करा दिए हैं, उनमें यदि कोई त्रुटि है तो उसका अविलंब निराकरण कराना तथा आपसी पारिवारिक विवाद है तो उसे सुलझाना सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि अंचल कार्यालय में भी एक हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए प्रतिदिन कार्यालय अवधि में रैयतों से कागजात प्राप्त करना तथा इसका भी बृहद रूप से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें.

प्रखंड विकास पदाधिकारी मशरख को निदेश दिया गया कि अपने अधीनस्थ सभी पंचायत सचिवों को क्रियाशील करते हुए उन्हें रैयतों से संबंधित वंशावली निर्माण में पूर्ण रूप से सहयोग करने का निदेश देना सुनिश्चित करें. डीएम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी तथा परियोजना निदेशक, NHAI छपरा को निदेश दिया कि सर्वप्रथम उक्त निर्माण कार्य में बनाई जाने वाली विभिन्न संरचनाओं को प्राथमिकता देते हुए बिंदुवार समस्याओं का निराकरण करते हुए संदर्भित स्थलों से सम्बन्धित रैयतों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करते हुए संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें.
जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित रैयतों से भी अपील की गई कि अपने अपने भूमि से संबंधित कागजात अविलंब अंचल कार्यालय अथवा जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा कराएं ताकि यथाशीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान संबंधित रैयतों को किया जा सके तथा सरकार की इस अति महत्वपूर्ण परियोजना का कार्यान्वयन सुचारू रूप से कराया जा सके.
Rajesh Tiwari
