‘सम्राट चौधरी की गिरफ्तारी हो’, Pk का आरोप, ‘हत्या के अभियुक्त हैं सम्राट चौधरी’

पटना।। जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज एक बार फिर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा हमला बोला है. PK ने कहा, ‘सम्राट चौधरी 6 लोगों की हत्या के अभियुक्त हैं. उन्होंने बिहार के राज्यपाल, बिहार सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि सम्राट चौधरी को पद से हटा कर गिरफ्तार किया जाए.

पीके ने कहा कि, ‘तारापुर केस नंबर 44/1995 इनके खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट का डॉक्यूमेंट है, जो सम्राट चौधरी ने दिया है. नाबालिग होने के नाम पर इनको जेल से निकाला गया था. इनका जो इलेक्शन डॉक्यूमेंट है, जो उन्होंने 2020 में दिया है उसके अनुसार इनकी उस समय उम्र 26 साल होनी चाहिए.’




‘सम्राट चौधरी की गिरफ्तारी होनी चाहिए वरना बिहार में जितने लोग हत्या के अभियुक्त हैं, उनको भी जेल से रिहा कीजिए. अगर पुलिस अरेस्ट नहीं करती है, तो हमलोग कोर्ट जाएंगे.

इधर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस मामले की बात पीके कर रहे हैं उनमें कोर्ट ने उन्हें 1997-98 में ही बरी कर दिया था.

इधर मंत्री अशोक चौधरी को एक बार फिर टारगेट करते हुए पीके ने कहा कि अगर सात दिन में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वे उनकी 500 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा करेंगे.

प्रशांत किशोर ने ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की प्रॉपर्टी और उनके 100 करोड़ की नोटिस पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी की शादी के बाद 100 करोड़ की प्रॉपर्टी न्यास बोर्ड की और से खरीदी गई है.’ ‘वैभव विकास ट्रस्ट से पिछले 1 साल में 100 करोड़ की प्रॉपर्टी कैसे खरीदी गई है.’ ‘जियालाल आर्य, अनीता कुणाल, किशोर कुणाल की पत्नी, प्रत्यय अमृत की सासू मां. ये तीनों बताएं कि, 100 करोड़ की प्रॉपर्टी कहां से खरीदी. प्रॉपर्टी में इन तीनों का नाम है.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जनसुराज की फंडिंग को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘पार्टी की फंडिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि प्रशांत किशोर पैसा कहां से लाते हैं. हमारे पास लक्ष्मी हमारी सरस्वती के कारण आती है। जिनकी हमने मदद की, उन्होंने हमें फीस दी.

उन्होंने कहा, ‘3 साल में मैंने अपनी फीस के 241 करोड़ रुपए जमा किए. इस रकम पर 30 करोड़ 95 लाख जीएसटी भी दी है. 20 लाख रुपए इनकम टैक्स भरा.

pncb

Related Post