कार्रवाई की जद में आए थानेदार पर भी गिरी गाज

सूबे में सरकार के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस लगातार  बालू माफिया पर कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पटना रेंज के DIG राजेश कुमार नदी और उसके किनारे का जायजा ले रहे थे.  इसी दौरान पटना सिटी  के खाजेकलां में गंगा से अवैध रुप से बालू निकालते नाव, गंगा किनारे जमा किए गए बालू के स्टॉक और ट्रैक्टर देख डीआईजी चौंक गए. आनन-फानन में बड़ी संख्या में ऐसे नाव जब्त किेए गए और एएसपी हरिमोहन शुक्ला को DIG ने जमकर फटकार लगाई.
इस मामले में थानेदार की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही थी. डीआईजी ने तुरंत खाजेकलां थानाप्रभारी एन भास्कर को सस्पेंड कर दिया. डीआईजी ने इसकी जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश भी दिए हैं.
पटना सिटी से अरुण

Related Post