क्या आप सीट बेल्ट का प्रयोग करते हैं ?

20160901_135906 20160901_143542

59332d70-0136-4a76-a9e0-73a2b67426a5गुरुवार को राजधानी की सड़कों पर यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स के सदस्य वाहन चालकों से यही सवाल पूछते नजर आए. पिछले दिनों चलाए गए ट्रैफिक अवेयरनेस कैंम्पेन के दौरान ये बात सामने आई थी कि ज्यादातर सरकारी गाड़ियों के चालक सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करते. इसे देखते हुए यूनिटी ऑफ इंडियन कैडेट्स के कैडेट्स सीट बेल्ट पहनकर हड़ताली चौक पर उतरे और लोगों को संदेश दिया कि गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट जरूर पहनें.
DSCN1273