हर उम्र के बच्चों ने भरे जिंदगी के रंग

By Amit Verma May 23, 2017

सोमवार कोे पटना जू बंद था, लेकिन गेट नंबर 2 पर बच्चों और उनके पैरेंट्स की लाइन लगी थी. दरअसल 22 मई को जैव विविधता दिवस के मौके पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् ने पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया.

    




इसमें बिहार के 13 जिलों के 172 विभिन्न विद्यालयों के कुल 506 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें राज्य के बाहर से छात्रा-छात्रा भी सम्मिलित हुए.  पटना, गया, जहानाबाद, सहरसा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण, दरभंगा, नालंदा, सारण, मधेपुरा, बेगूसराय एवं अरवल समेत 13 जिलों व राज्य के बाहर दिल्ली, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल, मुम्बई से आये थे.

प्रत्येक वर्ग समूह के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय के प्राचार्य द्वारा गठित निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रविष्टि को विश्व पर्यावरण दिवस-5 जून, 2017 को पटना में आयोजित मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.

इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल 22 मई को किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और जीवों के प्रति बच्चों में जागरुकता बढ़ाना और बच्चों के जरिए उनके पैरेंट्स को भी इससे जोड़ना है. इस बार 13 जिलों के 500 से ज्यादा बच्चों ने इसमें पार्टिसिपेट किया है. इस प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते बनता है.- डॉ नवीन कुमार, वैज्ञानिक, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद

 

 

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/Dcu2th

 

पटना से फैज अहमद

Related Post