पटना, मुजफ्फरपुर और सारण समेत कई जिलों के डीईओ बदले गए
पटना।। तबादलों के महीने जून के आखिरी दिन सरकार ने कई जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. विभिन्न प्रमंडलों में आरडीडीई की पोस्टिंग भी की गई है. वहीं कई अधिकारियों की पोस्टिंग सचिवालय में की गई है.

पहले एक नजर डालते हैं पटना और वैशाली समेत 27 जिलों के नये डीईओ पर–
साकेत रंजन पटना
कुमार अरविंद सिन्हा मुजफ्फरपुर
दयाशंकर जमुई
अक्षय कुमार पांडेय मधुबनी
निशांत किरण सारण
तनवीर आलम शेखपुरा
आनंद विजय नालंदा
कुणाल गौरव मुंगेर
रविंद्र कुमार साह वैशाली
राजन कुमार गिरी पूर्वी चंपारण
कृष्ण मुरारी गुप्ता गया जी
राजन कुमार कैमूर
चंदन कुमार शिवहर
रविंद्र कुमार पश्चिम चंपारण
सरस्वती कुमारी जहानाबाद
संजय कुमार मधेपुरा
दीपक कुमार नवादा
रवीन्द्र कुमार प्रकाश पूर्णिया
संदीप रंजन बक्सर
हेमचंद्र सहरसा
कृष्णानंद सदा दरभंगा
असगर आलम खां अरवल
देवनारायण पंडित बांका
राहुल चन्द्र चौधरी कटिहार
राघवेंद्र मणि त्रिपाठी सीतामढ़ी

सभी नौ प्रमंडल में नये RDDE-
राजकुमार को पटना का आरडीडीई, अमित कुमार को कोसी प्रमंडल, रामदेव राम को सारण, कुंदन कुमार को पूर्णिया, असगर अली को दरभंगा, ओमप्रकाश को मुंगेर, वीरेंद्र नारायण को मुजफ्फरपुर और सईद अंसारी को मुंगेर प्रमंडल का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक बनाया गया है.
pncb
