कोईलवर से सकड्डी तक फिर जाम
बुधवार को आरा से सकड्डी से कोईलवर पुल तक एक फिर लंबा जाम लगा है. सुबह से ही सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं. आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में बड़े से लेकर छोटे वाहन तक फंसे हुए हैं.
बता दें कि कोईलवर के उत्तरी लेन में मरमम्त का काम चल रहा है. गर्डर बदलने का काम चल रहा है जिसके कारण एक ही लेन से बारी-बारी से वाहनों का परिचालन हो रहा है.ऐसे में इस भीषण गर्मी में शादी, इलाज से लेकर तमाम जरूरी कामों के लिए पटना से आरा के बीच यात्रा करने वाले लोगों को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आरा से ओपी पांडे