नगर अध्यक्ष की कुर्सी छीनी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 8 वोट

कोइलवर/भोजपुर
नगर पंचायत कोईलवर के अध्यक्ष की कुर्सी नहीं बची. शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मत विभाजन के लिए विशेष बैठक बुलाई गई थी जिसे लेकर नगर पंचायत के सभागार में उपमुख्य पार्षद शबनम बानो की अध्यक्षता मेंं बैठक आयोजित की गई. उसके उपरांत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. बैठक में उपस्थित 8 पार्षद प्रभात कुमार, राज कुमार, यादवेंद्र कुमार, शिवकुमारी देवी, शाहिदा खातून, सूफिया परवीन, सायरा खातून ने उपमुख्य पार्षद से मुख्य पार्षद के खिलाफ मत विभाजन की अपील की. जिसके बाद उन्होंने मत विभाजन की सहमति दी.

वोटिंग में सभी 8 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग किया. इस प्रकार 8-6 से मुख्य पार्षद विनोद कुमार की कुर्सी छीन गयी. ईओ रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि वोटिंग के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 8 वोट पड़े. जिस कारण मत विभाजन में मुख्य पार्षद की कुर्सी छीन गयी. इसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष उपमुख्य पार्षद शबनम बानो को बनाया गया.




आमोद