पटना।। जिले के मसौढ़ी अंचल में एक कुत्ते का स्थायी आवासीय प्रमाणपत्र वायरल हुआ. इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए पटना जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उक्त प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया है.

पटना डीएम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला संज्ञान में आते ही उक्त निवास प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है.

साथ ही आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच कर 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है दोषी कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
@gadbihar
@_YogendraYadav
@IPRDBihar
pncb
