खेत में काम करने गए मजदूर की करंट लगने से मौत

By Amit Verma Sep 25, 2016
unnamed-3
पटना के फुलवारीशरीफ में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम करने गए मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक मजदूर की शिनाख्त कोर्रा गांव निवासी जबिशन मोची के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.  सूचना मिलते ही रामपुर – फरीदपुर पंचायत मुखिया नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं प्रखंड के अधिकारियों को खबर दी. 
ग्रामीणों  ने बताया कि जबिशन मोची दूसरे के खेत में मजदूरी का काम करके परिवार चलाता था. रविवार को बारिश के बाद जबिशन मोची खेत में खाद देने गया था. लेकिन वहां पहले से टूटकर गिरे जर्जर विधुत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मुखिया नीरज कुमार ने कहा की बीडीओ और बिजली विभाग के जेई को मुआवजा दिलाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि कई माह से बिजली विभाग के अधिकारियों को जर्जर विधुत तार बदलने के लिए कहा जा रहा था लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. इससे पहले भी यहाां मवेशी को करंट लगने से मौत हो चुकी है. बीडीओ शमशीर मल्लिक ने बताया की बिजली विभाग को मुआवजा देने के लिए कहा गया है. इस सम्बन्ध में फुलवारी शरीफ बिजली विभाग के जेई ने इस नम्बर 7763814078 पर संपर्क करने को कहा. जब इस नम्बर 7763814078 पर सम्पर्क कर बात की गयी तो उन्होंने 7763814227 संपर्क स्थापित करने की बात कही. जब इस नम्बर 7763814227 पर किया गया तो  उन्होंने 7763814226 पर संपर्क करने की बात कह पल्ला झाड़ लिया. जब इस नम्बर 7763814226 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी पटना से बाहर है कंरट लगने से किसी की मौत की जानकारी उन्हें नहीं है . बिहार राज्य विधुत बोर्ड के प्रवक्ता हरेराम पाण्डेय ने बताया की मामले की जाँच करायी जाएगी अगर मजदुर की मौत करंट से हुई है तो नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा . उन्होंने कई अधिकारियों से सम्पर्क करने पर टाल मटोल के रवैये पर कहा कि मामले की विभागीय जाँच कराई जाएगी.
रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत 

Related Post