मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी

By Amit Verma Jan 4, 2017

मैट्रिक परीक्षा के मॉडल पेपर के लिए यहां क्लिक करें  http://www.biharboard.ac.in/model-question-papers-2/

इंटर परीक्षा के मॉडल पेपर के लिए यहां क्लिक करें  http://www.biharboard.ac.in/model-question-papers/

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा 2017 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए Model Question Paper तैयार किया गया है.  इस सम्बन्ध में BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर सभी 6 विषयों Psychology, Economics और Bangla के 10 सेट, Philosophy के 9 सेट, Maithili (100 marks) के 5 सेट और Maithili (50 marks) के 5 सेट अपलोड किए गए हैं.




BSEB की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर क्लिक करके आप ये मॉडल प्रश्न पत्र देख सकते हैं. इनके अलावा अन्य विषयों का भी model question paper अपलोड किया जा रहा है. आनंद किशोर ने बताया कि अगले दो दिनों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सभी मॉडल question पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

Related Post