घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

बकाया वेतन जारी करने के लिए ले रहे थे रिश्वत

ओ.पी. पाण्डेय, आरा, 27 अगस्त।। भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने शाहपुर के छोटकी सासाराम से ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) गुलाम सरवर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में उनका करीबी सहयोगी और बिचौलिया मोहम्मद कादिर भी पकड़ा गया.




पूरा मामला प्राथमिक विद्यालय वंशीपुर, शाहपुर के शिक्षक संतोष कुमार पाठक की शिकायत से शुरू हुआ. उनका दो वर्षों का वेतन करीब आठ लाख चौवन हजार रुपए बकाया था. आरोप है कि वेतन जारी करने के लिए BEO ने पहले कुल राशि का 20 प्रतिशत कमीशन मांगा, बाद में काफी मिन्नतों के बाद 15 और फिर 12 प्रतिशत पर सौदा तय हुआ. यही नहीं, उनकी सेवा पुस्तिका को भी गायब कर दिया गया और उसे बनवाने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत ली गई.

18 अगस्त को शिकायत दर्ज होने के बाद निगरानी ने कांड संख्या 67/25 दर्ज किया और विशेष टीम गठित कर जाल बिछाया. आरोपी पहले रिश्वत लेने से बचता रहा, लेकिन अंततः छोटकी सासाराम बुलाकर जैसे ही उसने एक लाख रुपए लिए, उसी समय टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.

इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक-सह-अनुसंधानकर्ता आदित्य राज ने किया. टीम में राजेश कुमार मंडल, दिग्विजय सिंह, सुधीर कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार सिंह और पंकज कुमार राम शामिल रहे. गिरफ्तारी के बाद भोजपुर के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है. जहां आम लोग और शिक्षक राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं अन्य भ्रष्ट अधिकारियों में दहशत का माहौल है.

pncb

Related Post