पांच सौ रुपये के लिए शराबियों ने की युवक की हत्या

By Amit Verma Jul 4, 2017

अपराध व शराब बंदी पर नकेल कसने के लिए चाहे कोई भी दावे सूबे की मुखिया नीतीश कुमार पेश कर ले लेकिन उनके दावे आपराधिक घटना सामने आने के बाद फेल हो जाती है. शराब के नशे में धुत बदमाशो का ये हाल है कि शराबबंदी के बाद भी शराब के नशे में धुत होकर हत्या जैसी वारदात के अंजाम देने से पीछे नही हटते. ताजा मामला भोजपुर जिले कोईलवर थाना क्षेत्र का है जहां एक 35 वर्षीय युवक को शराब के नशे में धुत बदमाशो ने पांच सौ रुपये के लिए चाकू से गोद कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि कोइलवर थाना के सोन बालू घाट पर मृतक अपने भतीजा के साथ कहि से घर आ रहा था तभी चार पांच के संख्या में पहले से घात लगाए नामजद बदमाशो ने शराब के नशे में धुत मृतक छोटेलाल चौधरी से पांच सौ रुपये की मांग की जब मृतक रुपये नही दिया तब नामजदों ने जबरन रुपये छीन लिए और विरोध करने पर मृतक को इसी दौरान बदमाशो ने उसे पकड कर चाकू से गोदना शुरू कर दिया जिससे मृतक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय थाना को हुई मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही इस घटना में गाव के ही चार लोगो को अभियुक्त बनाया गया है.




पुलिस दर्ज किए गए मामले के आधार पर जांच में जुट गई है और बदमाशो के गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है है जिसमें से एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक नगर पंचायत के वार्ड 13 निवासी स्व मानिक चंद्र चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र छोटेलाल चौधरी बताया जाता है. पुलिस गश्त के बावजूद शराब की बिक्री व शराब को लेकर झगडे में हुई हत्या के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि चौकस पुलिस के बाद भी ऐसी घटनाएँ कैसे हो रही हैं.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post