दिनभर धूप और छांव का खेल चलता रहा
अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
पटना।। (अजीत) बिहार में मौसम ने शुक्रवार को एक बार फिर लोगों को चौंका दिया. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में दिनभर धूप और छांव का खेल चलता रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर कम नहीं हुआ. दोपहर में तेज धूप निकलने के बावजूद लोग कंपकंपी से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट और मफलर में लिपटे नजर आए. सुबह और शाम के समय ठंड और ज्यादा चुभती रही.

पटना में दिन की शुरुआत हल्की ठंड और मंद हवा के साथ हुई. जैसे-जैसे सूरज चढ़ा, धूप ने राहत देने की कोशिश की, लेकिन हवा में मौजूद ठंडक ने लोगों को चैन नहीं लेने दिया. सड़क, बाजार और दफ्तरों में कामकाज सामान्य रहा, लेकिन धूप में भी लोग ठंड से सिकुड़ते दिखे. शाम होते-होते ठंडी हवाएं तेज हो गईं और तापमान गिरने का एहसास और गहरा गया.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहा. राज्य का अधिकतम तापमान 21.8 से 26.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान सुपौल में 26.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम बिक्रमगंज (रोहतास) में 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई.
न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबौर (भागलपुर) में सबसे कम 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का न्यूनतम तापमान 10.0 से 15.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिला. गया जी में न्यूनतम दृश्यता 300 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा.

उत्तर भारत की बात करें तो पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं. इसी का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. पछुआ और पूरवा हवाओं के टकराव से वातावरण में ठंडक बनी हुई है, जिससे दिन में धूप के बावजूद सर्द एहसास खत्म नहीं हो पा रहा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम का यही मिजाज बना रह सकता है. सुबह के समय एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और कमी हो सकती है, हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं.
राजधानी पटना में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन ठंडी हवाओं और सुबह-शाम की सर्दी से लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद कम है. जनवरी के आखिरी दिनों में मौसम का यह बदला हुआ मिजाज साफ संकेत दे रहा है कि सर्दी अभी पूरी तरह विदा नहीं हुई है.
