दिन में खिली रही तेज धूप, लेकिन शाम से मौसम बदल रहा मिजाज
पटना।। मकर संक्रांति के बाद बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट आने और ठंड बढ़ने का अनुमान है. हालांकि मंगलवार को दिन भर अच्छी खासी धूप खिली रही, जिससे लोगों की दिनचर्या सामान्य बनी रही.

पटना मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है और दिन के समय धूप के कारण ठंड का असर कुछ कम महसूस किया जा रहा है. सुबह और दोपहर के समय धूप निकलने से बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल बनी रही. लोगों ने धूप का लाभ उठाते हुए दैनिक कार्य सामान्य रूप से किए.दिन में धूप के कारण जनजीवन सामान्य बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव से ठंड फिर बढ़ सकती है, जिसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. इससे सुबह और रात के समय ठंड का असर फिर तेज हो सकता है.
राजधानी पटना में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. गया और मुजफ्फरपुर में बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाएं चल सकती हैं. भागलपुर और दरभंगा सहित उत्तर बिहार के जिलों में नमी बढ़ने से कोहरा और धुंध की स्थिति बन सकती है. वहीं दक्षिण बिहार के इलाकों में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ने का अनुमान है.
मंगलवार को राज्य में मौसम का हाल अपेक्षाकृत सामान्य रहा. बीते 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस राजगीर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस बांका में रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो शेखपुरा में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन बीच-बीच में बादल और हल्की बारिश के आसार से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, जबकि आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है.
Ajit
