फ्लाइट में जमुई सांसद अरुण भारती समेत पटना के कई यात्री थे सवार
पटना। अजीत।। हवाई यात्रियों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही. बुधवार को नई दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट एक बार फिर यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई. बुधवार 14 जनवरी को दोपहर करीब 2:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से पटना के लिए रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2425 आधे घंटे की उड़ान के बाद वापस दिल्ली लौट आई.अचानक हुई इस घटना से विमान में सवार यात्रियों में नाराजगी देखी गई.

विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट तय समय पर दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद तकनीकी समस्या सामने आ गई. इसके बाद पायलट द्वारा लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी गई, लेकिन वहां लैंडिंग स्लॉट नहीं मिलने के कारण विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर ही उतार दिया गया.
फ्लाइट में पटना के कई प्रमुख यात्री सवार थे. इनमें जमुई के सांसद अरुण भारती, संपतचक प्रखंड के दरियापुर कुरथौल के पूर्व मुखिया पति रॉकी कुमार उर्फ रॉकी मुखिया, संपतचक नगर परिषद वार्ड संख्या-12 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजीत कुमार सहित समेत बड़ी संख्या में पटना और आसपास के जिलों के यात्री शामिल थे.

विमान में सवार दरियापुर कुरथौल के पूर्व मुखिया पति रॉकी कुमार ने बताया कि वे अपने बेटे को देहरादून स्थित स्कूल में छोड़ने के बाद दिल्ली से पटना लौट रहे थे.दोपहर 2:20 बजे विमान ने उड़ान भरी, लेकिन करीब 30 मिनट बाद तकनीकी खामी की जानकारी दी गई. लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश हुई, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर विमान को वापस दिल्ली लाया गया.
दिल्ली लौटने के बाद यात्रियों को पटना के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई. मजबूरन सभी यात्रियों को अपनी अगली सुबह की उड़ान की बुकिंग करनी पड़ी. बताया गया इंडिगो के तरफ से सभी यात्रियों के लिए गुरुवार की सुबह का टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. यात्री फिलहाल दिल्ली और गुड़गांव के होटल में ठहरने को मजबूर हुए.

यात्रियों का कहना है कि इंडिगो की फ्लाइट्मेंस बार-बार हो रही इस तरह की तकनीकी दिक्कतें यात्रियों के लिए गंभीर परेशानी का सबब बनती जा रही हैं. अचानक फ्लाइट रद्द या वापस लौटने से यात्रियों का समय, पैसा और मानसिक शांति तीनों प्रभावित हो रही है.
