CCTNS नागरिक सेवा पोर्टल का लोकार्पण
लोगों को थाने का चक्कर लगाने से मिलेगी निजात
पटना।। शनिवार को बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सरदार पटेल भवन में उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम्स (CCTNS) के तहत विकसित नागरिक सेवा पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ किया.

इस पोर्टल के माध्यम से जनता अब विभिन्न पुलिस सेवाओं को लोग डिजिटल माध्यम से सीधे प्राप्त कर सकेंगे. जिससे न केवल सुविधा बढ़ेगी बल्कि कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली भी अधिक प्रभावी होगी. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीकों से संवर्धित करना, पुलिस सेवाओं को आम जनता के अधिक निकट लाना तथा प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना है.

इस अवसर पर गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कानून-व्यवस्था को आधुनिक तकनीकों के उपयोग से और अधिक प्रभावी बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं से जहां आम जनता को शिकायत दर्ज कराने, प्रमाण-पत्र प्राप्त करने, जांच की स्थिति जानने जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी, वहीं पुलिस विभाग को भी अपराधियों की पहचान, निगरानी और कार्रवाई में गति मिलेगी. सम्राट चौधरी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
pncb
