बिचौलियों को दूर कर वीएलई करेंगे लोगों की सहायता
सीएससी वीएलई के आवासीय प्रशिक्षण के छठे बैच की हुई शुरुआत

पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आयोजित सीएससी के वीएलई के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे बैच की शुरुआत करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने वीएलई की भूमिका, जिम्मेदारियों और विभागीय अपेक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यद्यपि अधिकतर सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध हैं, फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में सही जानकारी एवं मार्गदर्शन के अभाव में नागरिकों को कठिनाइयाँ होती हैं. अंचल कार्यालयों में वीएलई की प्रतिनियुक्ति से यह अंतर दूर होगा और लोगों को तुरंत परामर्श एवं सहायता मिल सकेगी.

उन्होंने कहा कि निजी साइबर कैफे या अन्य केंद्रों में आवेदन भरवाते समय गलत मोबाइल नंबर या अधूरी जानकारी के कारण नागरिकों को अद्यतन सूचनाएँ नहीं मिल पातीं. वीएलई इस समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि आप विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में अंचल में तैनात रहेंगे. आपकी तैनाती के बाद आप पूरी ईमानदारी से काम करेंगे. किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में सभी 70 हजार वीएलई को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है.
सत्र के दौरान सचिव जय सिंह ने ऑनलाइन सेवाओं समेत राजस्व अभिलेखों यथा नक्शा, खतियान, लगान रसीद, जमाबंदी पंजी पर विस्तृत परिचर्चा की. उन्होंने म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, राज्य में चल रहे सर्वे एवं भूमि अभिलेखों के प्रबंधन से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को स्पष्ट करते हुए बताया कि अंचल कार्यालय का सर्वोपरि दायित्व पारदर्शी और समयबद्ध कार्य निष्पादन है.

उन्होंने वीएलई को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय प्रभावों या किसी भी प्रकार के अवैध दबाव से बचते हुए पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा, क्योंकि विभाग और नागरिकों के बीच सबसे महत्वपूर्ण कड़ी वीएलई ही हैं.

क्या बोले उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री
उप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अंचल कार्यालयों से बिचौलियों को जड़ से समाप्त करना है. राज्य सरकार का टारगेट है कि हर नागरिक को सभी राजस्व सेवाएं आसानी से बिना किसी परेशानी और पूरी पारदर्शिता के साथ मिलें. अंचल कार्यालयों में वीएलई की मौजूदगी से लोगों को यथास्थान सही जानकारी, भरोसेमंद सलाह और तत्काल ऑनलाइन सेवा उपलब्ध होगी. इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और जमीन-सम्बंधी काम समय पर पूरे होंगे. प्रशिक्षित वीएलई हमारे सभी ग्रामीण परिवारों के लिए मजबूत कड़ी साबित होंगे इसलिए उनके आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है.
कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्य पदाधिकारी नवाजिश अख्तर ने किया. कार्यक्रम में राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य दिव्य राज गणेश, आईटी प्रबंधक आनंद शंकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
pncb
