राजद और बिहार की सियासत पर पड़ सकता है असर
लालू – राबड़ी और तेजस्वी कोर्ट में रहेंगे मौजूद
पटना।। 13 अक्टूबर की तारीख बिहार की सियासत के लिए अहम है. खासकर राष्ट्रीय जनता दल की नजर आज सीबीआई कोर्ट और लाउंज एवेन्यू कोर्ट की कार्यवाही पर लगी है. आज कोर्ट में लालू परिवार से जुड़े दो महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई है. आज सुबह 10 बजे सीबीआई की कोर्ट में रेलवे टेंडर घोटाला (IRCTC केस) की सुनवाई है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को कोर्ट में खुद मौजूद रहना है. इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

इधर सीबीआई कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में भी सुनवाई है, जिसमें आरोप तय किए जाएंगे. लेकिन इस केस में लालू या तेजस्वी यादव की मौजूदगी जरूरी नहीं है. कोर्ट की लिस्ट में तीसरा केस IRCTC घोटाले का और चौथा केस लैंड फॉर जॉब का है. इसके अलावा राउस एवेन्यू कोर्ट में स्थित ईडी (ED) की विशेष अदालत में अमित कत्याल से जुड़े एक मामले में भी सुनवाई होगी, जो लालू और तेजस्वी यादव से जुड़ा है. इस केस में भी आरोपियों का कोर्ट में मौजूद रहना जरूरी नहीं है.

कब का है मामला
यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. CBI का आरोप है कि इस दौरान IRCTC के दो होटलों (रांची और पुरी) के रखरखाव का ठेका गलत तरीके से सुजाता होटल्स नाम की एक निजी फर्म को दिया गया. जांच एजेंसी का दावा है कि इस सौदे के बदले में लालू परिवार को पटना में एक बेशकीमती जमीन मिली थी. इस मामले में लालू परिवार के अलावा IRCTC के तत्कालीन ग्रुप जनरल मैनेजर वीके अस्थाना, आरके गोयल और सुजाता होटल्स के निदेशक विजय और विनय कोचर भी आरोपी हैं.
pncb
