फुलवारी शरीफ रेलवे फाटक से आवाजाही के लिए नई सुविधा, अंडरपास डायवर्सन शुरू

फुलवारी शरीफ, अजीत।। पटना के फुलवारी शरीफ में रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन से पश्चिम अंडरपास बनाने के लिए अब पुराने रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है और वहां नए अंडरपास के लिए वैकल्पिक रूप से डायवर्सन बनाया गया है. गुरुवार को इसका शुभारंभ किया गया.

दरअसल, जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन दोनों ही पास-पास स्थित हैं. ऐसे में फुलवारी शरीफ से टमटम पड़ाव होते हुए जगदेव पथ जाने वाली मुख्य सड़क पर रेलवे स्टेशन से पश्चिम जो पुराना रेलवे फाटक है, वहां पर लोगों को रोजाना जाम की समस्या झेलनी पड़ती थी.




प्रतिदिन जाम के चलते कई रेलगाड़ियां भी प्रभावित होती थीं. इसी समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने यहां अंडरपास बनाने की मंजूरी दी है. इसके लिए अस्थायी तौर पर डायवर्सन बनाया गया है. इस डायवर्सन से बड़े वाहन नहीं गुजर सकेंगे, लेकिन कार, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, ऑटो और मोटरसाइकिल आसानी से आवाजाही कर सकेंगे.

इससे आवागमन की सुविधा सुगम हो गई है. अब पुराने रेलवे फाटक को बंद कर अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू होगा. इससे रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित नहीं होगी और लोग डायवर्सन के जरिए आसानी से पार कर सकेंगे. जाम से राहत दिलाने के लिए ही इस डायवर्सन की शुरुआत की गई है.

Related Post