बिना हेलमेट बेलगाम रफ्तार, चार युवकों की गई जान

पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक सिक्स लेन हाईवे पर दो बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत

फुलवारी शरीफ।। पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र स्थित बेलदारी चक सिक्स लेन हाईवे पर गुरुवार की शाम दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों की आमने–सामने टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान जानीपुर थाना क्षेत्र के नेऊरा निवासी राजू महतो के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, गौरीचक थाना क्षेत्र के गोपाल टोला निवासी स्वर्गीय हरेंद्र महतो के 22 वर्षीय पुत्र दुखन कुमार, जटिया भेड़गवन निवासी चंद्रशेखर पासवान का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर कुमार और जटिया के ही सियाराम पासवान का 31 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार चारों युवक बगैर हेलमेट के बेलगाम रफ्तार में बाइक चला रहे थे.




भीषण टक्कर में बाइक चकनाचूर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और पुल पर आगे निकलने की होड़ में आमने–सामने भिड़ गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गए. चारों युवक सिर में चोट लगने से जान गंवा बैठे. क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था.

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) की सेंट्रल इमरजेंसी भेजा गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि सभी युवक मजदूरी और छोटे काम–धंधे से जुड़े थे और गरीब परिवारों से आते थे.

परिवार में मचा कोहराम

मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार और गांव के लोग एनएमसीएच पहुंचे तो पूरा माहौल मातम में डूब गया. महिलाओं का करुण क्रंदन, पुरुषों का फूट–फूटकर रोना और बच्चों की सिसकियां हर तरफ गूंज रही थीं. घटनास्थल से लेकर थाने और अस्पताल तक कोहराम मचा रहा. लोग एक–दूसरे को संभालने की कोशिश करते, लेकिन खुद ही आंसुओं में डूब जाते. हर तरफ सिर्फ मातमी सन्नाटा और रुदन का स्वर सुनाई दे रहा था.

ग्रामीणों का आक्रोश और मांग

हादसे के बाद बेलदारी चक पुल पर दोनों क्षतिग्रस्त बाइक बिखरी पड़ी थीं और सड़क पर खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे थे. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल पर स्पीड नियंत्रण और सुरक्षा उपाय करने की मांग की. उनका कहना था कि अगर समय रहते यहां स्पीड ब्रेकर या अन्य सुरक्षा इंतजाम किए गए होते तो शायद इस तरह की दर्दनाक घटना टल सकती थी.

अजीत

Related Post