पटना।। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक पटना में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने की. बैठक में जिला अध्यक्ष, प्रधान सचिव और राज्य कार्य समिति सहित राज्य के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पुरानी पेंशन योजना और वेतन संरक्षण के अलावा अन्य मांग लागू करने की मांग की गई. बृजनंदन शर्मा ने कहा कि सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है तो संघर्ष का रास्ता तैयार करेंगे.

यथाशीघ्र शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन की तैयारी
राज्य भर के शिक्षकों की प्रमुख मांगें क्रमशः पुरानी पेंशन योजना लागू करने, प्रधान शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित कठिनाइयों को दूर करते हुए सेवा निरंतरता का लाभ देने, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता एवं वेतन संरक्षण का लाभ देना,ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था से शिक्षकों को मुक्त करते हुए सरकार बायोमेट्रिक अथवा कोई अन्य उपाय करे, नियमावली में वर्णित तथ्यों के आलोक में नियोजित शिक्षकों को 12 वर्षीय प्रोन्नति का लाभ देने, मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर शिक्षक के पद पर नियुक्त करते हुए उसे सरकारी खर्चे पर पूर्व की तरह प्रशिक्षित करवाने सहित शिक्षक हित के अन्य मांगों को लेकर तथा अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आंतरिक मामलों के निष्पादन को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य कार्य समिति एवं पदाधिकारी की एक आपात बैठक संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई जिसमें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी 38 जिला अध्यक्ष एवं प्रधान सचिव राज्य कार्य समिति सहित राज्य के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए.

बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बृजनंदन शर्मा ने कहा कि हमने अपने पूरे जीवन में संघर्ष को महत्व दिया है और उसी के बल पर हमने अपनी सारी मांगों को सरकार के सामने रखा और मनवाया है. आगे भी हम जब तक जीवित हैं शिक्षक हित की मांगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे. हर हाल में सरकार को झुकना पड़ेगा और शिक्षक हित की मांगों को मानना पड़ेगा हम लोगों ने वर्तमान सरकार को मांगों से संदर्भित मर्तबा मांग पत्र दिया है कुछ मांगो की पूर्ति तो सरकार ने की है पर अभी भी कुछ बड़ी मांगे रह गई हैं जिसकी पूर्ति के लिए अगर सरकार यथाशीघ्र समस्या का समाधान नहीं निकालती हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो हम बड़े संघर्ष का रास्ता तैयार कर लेंगे.

हम शुरू से सत्याग्रही रहे हैं. आंदोलन और सत्याग्रह के बल पर हमने सब कुछ पाया है आगे भी हम आंदोलन और सत्याग्रह का रास्ता अपनाकर शिक्षकों के हित की मांगों को सरकार को मानने के लिए विवश कर देंगे.
आज की बैठक में राज्य भर से शिक्षक नेताओं के बीच आंदोलन के लिए आम सहमति बन गई एवं यह तय किया गया कि संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में संघ की और से एक प्रतिनिधिमंडल यथाशीघ्र ए सी एस शिक्षा विभाग बिहार सरकार से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपेगा एवं मांगों के समर्थन में बातचीत करेगा. उसके बाद भी अगर सरकार बातें नहीं मानती तो संघर्ष की शुरुआत की घोषणा कर दी जाएगी जो सरकार के लिए और शिक्षा व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

आज की बैठक में प्रमुख रूप से संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद यादव, कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह वरीय उपाध्यक्ष राम अवतार पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश शर्मा, उप महासचिव मनोज कुमार, जयप्रकाश चौधरी सचिव इत्यादि ने प्रमुख रूप से आज की बैठक को संबोधित किया.
pncb
