राहत: 10,322 महिला शिक्षकों की हुई पोस्टिंग


महिला शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
• हजारों शिक्षिकाओं को मिली बड़ी राहत

पटना, 30 जून।। लंबे वक्त से ट्रांसफर के इंतजार में बैठी शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है. सोमवार को विभाग की तरफ से 10 हजार 322 महिला शिक्षकों की पोस्टिंग का विवरण जारी कर दिया गया है, जिसके बाद हजारों शिक्षिकाओं को लंबे वक्त से चली आ रही असमंजस की स्थिति से राहत मिल गई है.




महिला शिक्षकों की पोस्टिंग का विवरण जारी

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गये विवरण के मुताबिक 881 महिला शिक्षिकाएं, जिन्हें जिले तो आवंटित किए गये थे लेकिन स्कूल नहीं मिला था, उन्हें भी विद्यालय आवंटित कर दिए गये हैं. इसके साथ ही 1063 शिक्षिकाएं, जिन्हें वर्तमान स्कूल में शिक्षक संख्या कम होने के कारण न तो जिला और न ही स्कूल आवंटित हो सका था, उन्हें भी स्कूल में पोस्टिंग मिल गई.

File pic
वहीं, कक्षा 6 से 12 तक की 8378 महिला शिक्षिकाओं का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें से 2043 शिक्षिकाओं को जिला और स्कूल दोनों का आवंटन कर दिया गया है. शेष 6335 शिक्षिकाओं को जिला आवंटित किया गया. इन शिक्षिकाओं को जिला आवंटन के बाद जिला स्थापना समिति स्कूल आवंटित करेगी.
फिलहाल शिक्षा विभाग के इस कदम को शिक्षकों की बेहतर ढंग से पोस्टिंग और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है.

pncb

Related Post