विकास आयुक्त समेत कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए

राजस्व एवं भूमि सुधार और उद्योग विभाग में बदलाव

परिवहन सचिव और तिरहुत आयुक्त भी बदले गए




पटना।। बिहार सरकार ने रविवार को कई वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला किया. सूबे के विकास आयुक्त समेत कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए हैं.

डॉ एस सिद्धार्थ आज सेवानिवृत्त हो गए जिसके बाद सरकार ने उद्योग विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया है.

वहीं उद्योग विभाग की जिम्मेदारी अब कुंदन कुमार को दी गई है. कुंदन कुमार बिहार भवन नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के पद पर काम कर रहे थे, उन्हें उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. कुंदन कुमार अगले आदेश तक स्थानीय आयुक्त बिहार भवन नई दिल्ली, निवेश आयुक्त मुंबई, मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिहार फाउंडेशन, प्रबंध निदेशक बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बियाडा पटना, प्रबंध निदेशक आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

बिहार राज्य योजना परिषद में सीके अनिल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर को अगले आदेश तक मुजफ्फरपूर प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राज कुमार को परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है.

Related Post