ठंड से कांपा बिहार, सुबह-शाम बढ़ेगी परेशानी
पटना में DM ने 8वीं तक के स्कूलों में 30 दिसंबर तक छुट्टी की
पटना।। बिहार में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग की आज शाम की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा, लेकिन तापमान में गिरावट और अधिक आर्द्रता के कारण दिनभर सिहरन महसूस की गई. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान मात्र 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे कम रहा.

ठंड का असर आम जनजीवन पर साफ नजर आया. सुबह से ही सड़कों पर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे, जबकि धूप कमजोर रहने से दिन में भी ठंड बनी रही. स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वालों को सुबह और शाम ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी.


राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. गया में 20.2, भागलपुर में 21.4, पूर्णिया में 23.2, मुजफ्फरपुर में 15.2, दरभंगा में 16.2, समस्तीपुर और सीवान में 15.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. किशनगंज 24.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा. अधिकांश जिलों में 80 से 95 प्रतिशत तक नमी दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और तीखा हो गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन सुबह और देर रात घने कोहरे की संभावना है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

ठंड बढ़ने के साथ ही अलाव की मांग बढ़ गई है और शाम ढलते ही सड़कों पर आवाजाही कम होती दिख रही है. आने वाले दिनों में ठंड का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है.
अजीत
