चैम्बर ऑफ कॉमर्स के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ

पटना ।। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. मंगलवार को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के शताब्दी वर्ष का शुभारम्भ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संजीव जीवराजजी सिंघी, चेयरमैन, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड एवं पर निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया.

चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि आज के अवसर पर चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों का जो कि आज इस दुनिया में नहीं हैं उनके योगदान को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम माह सितम्बर 2025 से प्रारम्भ होकर सितम्बर 2026 तक चलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न सेक्टर के लोगों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.




चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल जो कि शताब्दी समारोह आयोजन समिति के चेयरमैन हैं ने बताया कि शताब्दी समारोह के अवसर पर बड़े स्तर पर इसके उद्घाटन एवं समापन समारोह के साथ-साथ उद्यमियों एवं व्यवसायियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों यथा उद्योग, एमएसएमई, एनर्जी, नन-कनवेंनसनल एनर्जी, जीएसटी, इनकम टैक्स, लेबर, आई.टी., साइबर क्राइम, कृषि, स्टार्ट-अप, हेल्थ एंड वेलनेस, शिक्षा एवं कौशल विकास, इंडस्ट्रीयल एक्सपो, एनर्जी/सोलर एक्सपो, ट्रेड एक्सपो, पर्यटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कई एक कार्यक्रमों को आयोजित करने का प्रस्ताव है.

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार जैन, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व उपाध्यक्ष एन के ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, सुनील सर्राफ, अशोक कुमार, पवन भगत, आशीष प्रसाद, अजय गुप्ता, आलोक पोद्दार, अनिल पचीसिया, बिनोद कुमार, बहजाद करीम, राजेश माखरिया के साथ-साथ काफी संख्या में उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने भाग लिया.

pncb

Related Post