एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

बिहार बोर्ड ने लगातार इतिहास रचते हुए इंटर परीक्षा खत्म होने के महज 40 दिनों में ही रिजल्ट जारी करके अपनी क्रेडिबिलिटी कायम रखी है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट आज शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया. इंटर 2021 परीक्षा में 78.04% विद्यार्थी सफल हुए हैं. कला संकाय में मधु भारती और कैलाश कुमार 463 अंक लेकर संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं जबकि कॉमर्स से सुगंधा कुमारी 471 अंक के साथ और साइंस में 472 अंक लेकर सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं.


इंटर कॉमर्स में 91.48%, आर्ट्स में 77.97% और साइंस में 76.28% विद्यार्थी सफल हुए हैं. तीनोंं संकाय मेें लड़कियों ने टॉप किया है.




TOP 5

इस बार उत्तर पुस्तिका में छात्रों के रंगीन फोटो और बारकोड प्रिंट किए गए थे. हंड्रेड परसेंट वैकल्पिक प्रश्नों की भी व्यवस्था की गई थी. 5 मार्च से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई और 26 मार्च को रिजल्ट प्रकाशित हो गया यानी कि 21 दिनों में रिजल्ट प्रकाशित हो गया क्योंकि अब तक का सबसे तेजी से जारी किया गया रिजल्ट है.

राजेश तिवारी

Related Post