बेऊर कारा में SSP के नेतृत्व में हुई छापेमारी

जेल से पांच मोबाइल बरामद

फुलवारी शरीफ, अजीत।। चुनाव के मद्देनज़र गुरुवार की सुबह फुलवारीशरीफ स्थित आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी की. एसएसपी पटना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कई घंटे तक जेल के विभिन्न बैरकों और परिसरों की सघन तलाशी ली गई. अचानक हुई छापेमारी से जेल में अफरातफरी मच गई. इस छापामारी में राजधानी पटना के कई डीएसपी एस डीपीओ एवं अधिकांश थाना अध्यक्ष भी शामिल रहे.




पुलिस के मुताबिक छापामारी के दौरान जमीन के नीचे दबे पाँच पुराने कीपैड मोबाइल फोन (बिना सिम और बैटरी के) और एक ईयरबड बरामद किए गए. ये सामान गंगा खंड के बाहरी परिसर और विशेष सुरक्षा कक्ष के वेंटिलेशन के पास से मिले. पुलिस ने बरामद वस्तुओं को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.

एसएसपी पटना ने कहा कि “चुनाव के दौरान जेलों में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कुछ अपराधी जेल के अंदर से भी संपर्क साधने की कोशिश करते हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी कैदियों की तलाशी ली गई और कई कक्षों की दीवारों व फर्श की जांच की गई. फिलहाल किसी कैदी के पास से सीधे आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, लेकिन बरामद सामान से अंदरूनी सहयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

कारा प्रशासन ने बताया कि जेल में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और जेलकर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की औचक छापेमारियां जारी रहेंगी, ताकि जेल में अनुशासन और सुरक्षा कायम रहे.

Related Post