जस्टिस बाजंत्री ने ली पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ

पटना।। जस्टिस विपुल पंचोली के सुप्रीम कोर्ट में जज बनाए जाने के बाद जस्टिस पीके बाजंत्री को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें कि पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपुल एम पंचोली को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है. केंद्र सरकार की ओर से 27 अगस्त 2025 को उन्हें पटना हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. अब राष्ट्रपति की मंजूरी और मंत्रालय की अधिसूचना के बाद वे पूर्णकालिक मुख्य न्यायाधीश बने हैं.




शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शामिल थे.

जस्टिस बाजंत्री ने वर्ष 2021 में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. यहां उन्होंने कई बड़े फैसले दिए. विशेष रूप से बिहार में शराबबंदी कानून के दुरुपयोग को लेकर उन्होंने कई अहम टिप्पणियां कीं और न्यायिक दृष्टिकोण से कई मार्गदर्शन दिए. इसके अलावा विवाह, तलाक और परिवार न्यायालयों से जुड़े मामलों पर भी उनकी पीठ द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए गए.

pncb

Related Post