बिहार में तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार में तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग उठी है. इस बार यह मांग उठाई है बिहार के नामी-गिरामी डॉक्टरों ने. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार इकाई ने बिहार में लॉक डाउन की मांग करते हुए अभियान चलाने की घोषणा की है. IMA की बिहार इकाई के उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि सरकार को बिहार में तुरंत प्रभाव से 15 दिनों का लॉकडाउन लगाना चाहिए ताकि संक्रमण की चेन टूटे और महामारी से लोगों को निजात मिल सके. डॉ अजय कुमार ने दावा किया है कि पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस समेत तमाम मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर और अन्य डॉक्टर भी लॉकडाउन लगाने के पक्ष में हैंं. इसलिए सरकार को डॉक्टरों की सलाह मानते हुए बिहार में तुरंत लॉकडाउन की घोषणा करनी चाहिए. डॉ अजय कुमार ने कहा कि आई एम ए बिहार में लॉकडाउन लगाने के लिए अभियान चलाएगा. Pncb
Read more